Thursday, 12 April 2018

Standard YouTube licence and Creative common licence क्या होता हैं #Technical_V_Pandey

Standard YouTube licence and Creative common licence क्या होता हैं



नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेंगे की स्टैंडर्ड Youtube लाइसेंस और क्रिएटिव
कॉमंस लाइसेंस क्या है और  दोनों में अंतर क्या  है। हमारे  कुछ  भाइयो  के  मन  में
 यह  प्रश्न  होता  है की इसका मतलब क्या है इसके फायदे क्या है | दोस्तों जब भी आप
Youtube पर वीडियो अपलोड करते हैं तो एडवांस सेटिंग में एक जगह पर लिखा हुआ
 होता है  लाइसेंस इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला स्टैंडर्ड Youtube लाइसेंस
 और दूसरा क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस । वीडियो अपलोड करने के बाद आपको इन दोनों
ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होता है|तो चलिये आइये जानते है की
Standard Youtube Licence और Creative common licence क्या होता है

Standard Youtube license -  यदि आप स्टैंडर्ड youtube लाइसेंस चुनते हो तो इसका मतलब
यह होता है कि कोई भी आपके वीडियो का यूज नहीं कर सकता है कहने का मतलब यह है कि कोई भी
आपके वीडियो को youtube पर दोबारा अपलोड नहीं कर सकता है आप अपने वीडियो के मालिक खुद
होंगे । यदि ऐसा कोई करता है तो आप उसके खिलाफ कॉपीराइट का एक्शन ले सकते हो।
 हम आप को यही सलाह देंगे कि जब भी आप वीडियो अपलोड करते हो तो हमेशा
 स्टैंडर्ड Youtube लाइसेंस ही चुनें ।

Creative comman liscense - जब भी आप क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस अपने वीडियो के लिए सेलेक्ट
करते हो तो इसका मतलब यह होता है कि कोई भी आपके वीडियो को यूज कर सकता है उसे
दोबारा से Youtube पर अपलोड कर सकता है उसके खिलाफ कोई भी कॉपी राइट का एक्शन
नहीं होता है,इसको  सेलेक्ट करने  का  फायदा  यह होता  है  की अगर  आप चाहते है की मेरा
विडिओ जल्दी से viral हो ज्यादा से ज्यादा log हमारे vedio को देखे  तब  आप इस ऑप्शन
को सेलेक्ट  कर सकते है,कुछ लोगो को यूट्यूब  पर पैसा  कमाना नहीं होता  सिर्फ फेमस
  होना  चाहते है ओ  चाहते है की मेरा  विडिओ ज्यादा से ज्यादा लोग देखे बस।

अब सवाल यह आता है कि हमे कैसे पता चलेगा कि कौन सा विडियो
 standard youtube license का है और कौन सा
 creative commans liscense का। मैं आपको 3 स्टेप  बताऊंगा उसे
आपको  फॉलो करने होँगे| 

१-आप जिस टॉपिक का विडिओ  सर्च कर रहे है उसे करे उसके बगल में
एक फ़िल्टर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है 

 २- फिर आपको creative common  पर क्लिक करना होगा। ..

3-अब आप कोई भी विडिओ देखेंगे तो ओ creative  common licence  होगा
मतलब की और उनको एडिट करके दोबारा से Youtube पर
 अपलोड कर सकते हो इन वीडियोस पर कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होगा ।



तो दोस्तों मुझे  उम्मीद है की आप सब समझ गए होंगे कि स्टैंडर्ड youtube लाइसेंस
और क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर और इसको  use कैसे करना है।

No comments:

Powered by Blogger.